2020/07/17

बड़ी खबर-Corona मरीज से quarantine centre में युवक ने किया रेप, आरोपी भी संक्रमित

DESK-MAHARASTRA के पनवेल से   इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।कोंन गांव covid क्वारनटीन center में Thursday रात को एक महिला के साथ बलात्कार हुआ. Rape करने वाला आरोपी और पीड़िता, दोनों कोरोना मरीज हैं.

पनवेल police ke anusar पनवेल के कोंन गांव में india buls की खाली इमारतों में पनवेल और नवी mumbai mahanagar palika ने covid क्वारनटीन center बनाया है. यहां pe कोरोना संक्रमित आरोपी और पीड़िता को कुछ दिनों पहले ही क्वारनटीन center में रखा गया था.

पीड़िता और आरोपी दोनों एक दूसरे को नहीं जानते. कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें एक ही ward में रखा गया था. Police महिला के आरोपों की जांच कर रही है.

Police उपायुक्त ashoke sidhe  ने बताया कि, india buls  क्वारनटीन center में एक महिला को कोरोना होने के बाद भर्ती किया गया था. इसी सेंटर में आरोपी का भी इलाज चल रहा था. घटना सामने आने के बाद rape का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी कोरोना संक्रमित होने के कारण अभी तक उसे arrest नहीं किया गया है. Police अभी मामले की जांच कर रही है.

Police क्वारनटीन center में मौजूद doctor और मरीजों से पूछताछ कर रही है लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.