2020/07/17

isolation centre में साथ रहने के लिए महिला ने प्रेमी को बताया अपना पति, असली पत्नी ने किया खुलासा

DESK-Maharashtra के Nagpur से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला constable ने अपने प्रेमी को पति बता दिया ताकि वह उसके साथ क्वारनटीन हो सके. इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ.

जानकारी के मुताबिक महिला constable और व्यक्ति पिछले साल अक्टूबर में मिले थे, तभी से ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे.

 मामला बजाज नगर थाने का है, एक महिला कांस्टेबल को उसके स्टॉफ के एक कर्मचारी के Corona positive निकलने की वजह से क्वारनटीन सेंटर भेजा गया. महिला कांस्टेबल ने quarantine center में बताया कि उसका पति Postal department में काम करता है उसे भी क्वारनटीन किया जाना चाहिए.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपने पति की जगह अपने प्रेमी को अपने साथ क्वारनटीन करवा दिया. प्रेमी शादीशुदा था, जब वह तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला.

उसकी पत्नी जब क्वारनटीन सेंटर पहुंची तो उसे अंदर जाने से रोका गया. अंत में वह बजाज नगर थाने पहुंची और पति की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ भूषण कुमार उपाध्याय से मामले की जांच के आदेश दिए.

अधिकारी ने कहा कि बाद में पता चला महिला जिस व्यक्ति को अपना पति बता रही थी वह उसका प्रेमी है जो डाक विभाग में काम करता है. इसके बाद मामले का खुलासा होने पर दोनों को अलग किया गया. व्यक्ति को दूसरे क्वारनटीन सेंटर में भेजा गया.

मामले में police अधिकारी ने बताया कि महिला कांस्टेबल अविवाहित है और उसके एक सहकर्मी की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे क्वारनटीन में रखा जाना था, इसी दौरान वह दूसरे व्यक्ति के साथ क्वारनटीन में चली गई.