BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड थाना क्षेत्र के उदयपुर ग्राम निवासी चंदन कुमार पिता रामनंदन महतो कोलकाता से काम कर घर लौट रहे युवक की बेगूसराय में मौत हो जाने की खबर सामने आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार युवक Kolkata से बेगूसराय गाड़ी से आए बेगूसराय में टेंपो में बैठ रोसड़ा के लिए निकले उसी दौरान टैंपू के बगल से truck ने जोरदार टक्कर मार दिया इसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया .
युवक के साथ आ रहे लोग एवं वहां के लोगों के द्वारा बेगूसराय सदर Hospital में भर्ती कराया गया ।इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बता दे कि उक्त युवक के साथ गांव के ही जगदीश महतो एवं राजू साह के द्वारा उक्त युवक के परिजनों को दूरभाष पर सूचना दिया ।
गांव से रामबालक महतो राम भरोस महतो अशोक महतो बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्रवाई कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया गांव में शव घर आते ही कोहराम मच गया।
बता दें कि Rosera थाना के उदयपुर वार्ड नंबर 16 निवासी रामनंदन महतो के 17 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में पहचान हुई है उक्त युवक अपने पिता के साथ कोलकाता में कबाड़ी खाना में काम करता था।