सीकर के ढाणी मोकसिंहवाली निवासी मुकेश की शादी इस घटना के दो दिन पहले ही हुई थी। शादी कराने के लिए दो दलालों ने दूल्हे से 2 लाख 20 हजार रुपये भी लिए। दूल्हे के घर वाले जब देर तक सोकर नहीं उठे तो पड़ोसियों को शक हुआ।
पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो परिवार के सभी सदस्य अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। घर में दुल्हन नहीं दिखाई दी। ग्रामीणों ने दुल्हा मुकेश, नानकराम, कमला, मीना, दिव्या व अनूज को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों से पूछताछ की।
परिवार के लोगों ने 14 जुलाई को दिन में पूरे रीतिरिवाज किए। दुल्हन ने रात को परिवार के लिए खाना बनाया। खाने में उसने नशीला पदार्थ मिला परिवार के सभी सदस्यों को खिला दिया। रात को सभी लोग अपने कमरे में जाकर सो गए। जिसके बाद दुल्हन ने इस घटना को अंजाम दिया।
Input-hindustan