इस घटना पर पहुंची POLICE ने उस पुलिसकर्मी को छुड़ाकर police चौकी ले गई. Police मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम tahir hussain है जो khair क्षेत्र में तैनात है.
मामला थाना क्वारसी के मौलाना aazad nagar का है. जहां की public ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. लोगों के मुताबिक, ये मामला अवैध संबंध का था.
इलाके के लोगों का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से यहां की एक महिला से मिलने आया करता था जिससे उसके अवैध संबंध थे. महिला का husband, पुत्र सहित बहू का भी आरोप है कि महिला से पुलिसकर्मी के अवैध संबंध हैं.
बताया जा रहा है कि महिला 15 दिनों से लापता थी. परिवार वालों का आरोप है कि वह पुलिसकर्मी के साथ थी. जिसके बाद वह आज अपनी car से महिला को घर ले कर आया था. इस पर घर में विवाद हो गया.
महिला के husband ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया जिससे बाद पुलिसकर्मी और महिला के पति व बेटों के बीच मारपीट हो गई. यही नहीं, मोहल्ले के लोगों ने भी आक्रोशित होकर police वाले की पिटाई कर दी.
महिला का husband सलामुद्दीन का कहना है कि उसकी wife का दारोगा से संबंध है. Daroga पिछले 4 month's से लगातार घर में आ रहा है और कई कई घंटे बिताता है.
मेरे ऐतराज करने पर मुझे मारने की धमकी देता है तो वहीं महिला के बड़े बेटे ने बताया कि वो गोली मारने की धमकी देता है. वह खैर तहसील में तैनात है. अभी छुट्टी पर चल रहा है. हम चाहते हैं कि वह हम से कोई वास्ता न रखे.
Co सिविल lines anil samaniya का कहना है कि थाना क्वार्सी पर सलामुद्दीन ने लिखित में तहरीर दी है कि उसकी wife पिछले 15 दिन से गायब थी. इनकी पत्नी को वहां के एक दरोगा और दो लड़के घर लेकर आए थे तो महिला के पति सलामुद्दीन ने मना कर दिया कि मैं घर पर नहीं रखूंगा. इस बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और मारपीट हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि इस तहरीर के आधार पर fir दर्ज कर ली गई है और उसकी विवेचना की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है. वह spo office में posted है. इस मामले को लेकर पूछताछ की जायेगी.
सलामुद्दीन ने तहरीर में लिखा है कि दरोगा का उसके घर आना जाना रहता था. अभी दूसरे पक्ष से संपर्क नहीं हो पाया है. दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई की जाएगी.