2020/07/17

पत्नी को ले भागा नौकर, लौटा तो पति ने साले के साथ मिलकर किया मर्डर

DESK-UP-एक नौकर को मालिक की भतीजे की पत्नी से Love हुआ तो उसे ले भागा. जब वह लौटकर आया तो planing के साथ  उसका murder कर लखनऊ-aagra express वे पर body को फेंक दिया गया. यह सनसनीखेज खुलासा up की firozabad police ने किया.

Firozabad  जिले के nasirpur थाना क्षेत्र में 9 june को एक युवक का शव जवाहर पुलिया के नीचे मिला था. 12 जुलाई को उसकी शिनाख्त banti कठेरिया पुत्र ramlal निवासी raipura थाना jahanganj जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई. इस मामले जब खुलासा हुआ तो कहानी काफी चौंकाने वाली निकली.

मृतक banti कठेरिया काफी छोटेपन से मैनपुरी के गांव chandrapur में सर्वेश के घर नौकरी करता था. बंटी के संबंध धीरे-धीरे सर्वेश के भतीजे संदीप की पत्नी रिंकी से हो गए.

एक दिन बंटी sandeep की पत्नी रिंकी को kanpur भगा ले गया. इस बात की जानकारी जब संदीप को हुई तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ बंटी को रिंकी के रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

उसने अपने साले प्रदीप, चचेरे भाइयों की मदद से बंटी की हत्या कर दी और शव को नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ- आगरा express वे पर जवाहर पुलिया के नीचे फेंक दिया. Police ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है.

फिरोजाबाद के ssp सचिन्द्र patel ने बताया कि बंटी की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी sandeep और उसके साले pradeep को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. जो आरोपी फरार हैं, उन्हें भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.