मामले में मृत युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक को आरोपित किया है। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे की है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने गुरुवार की रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गुरुवार के दिन में वह धान रोपने चली गई थी। इसके कुछ देर बाद गांव का दीपक कुमार साइकिल से आया और उनकी बेटी को अपने घर ले गया। उन दोनों के पीछे बेटी की दो सहेलियां भी आरोपित युवक के घर तक गयी।
दीपक उनकी बेटी के साथ एक कमरे में बंद हो गया। कुछ देर बाद जब बेटी कमरे से बाहर निकली तो दीपक की मां ने बेटी को हड़काते हुए कहा कि चलो सब बात तुम्हारे मां-पिता को बताते हैं।
इस घटना के बाद मेरी बेटी घर आ गई और कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार युवती और दीपक कुमार के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।