2020/07/17

बीएचम महबूब आलम रोल मॉडल बन कर रहे लोगों को प्रेरित

BIHAR-SAHARSA-कोरोना संक्रमणकाल में लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने  एवं संक्रमण से बचाव में चिकित्सकों से लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं तक सभी अपना योगदान दे रहे हैं. जिले में सभी जगह सिमरी बख्तियारपुर के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मोहम्मद महबूब आलम के योगदान की चर्चा हो रही है. 

वह न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है बल्कि संक्रमण के इस दौर में आम लोगों को कोरोना के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मे भी जागरूक कर रहे हैं. 

कर्मठता एवं सच्ची लगन से बनी पहचान-ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मोहम्मद महबूब आलम विगत कई वर्षों से  कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने इस लंबे अनुभव एवं कार्य के प्रति ईमानदारी को लेकर अपने प्रखंड में अलग की पहचान बनायी हैं।  जिसके कारण लोग उनकी  मेहनत और लगन की मिसाल भी देते हैं.  मोहम्मद महबूब आलम कहते हैं, कोरोना के कारण आज पूरा देश संघर्ष कर रहा है.

 लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जिले का हरेक विभाग लगा हुआ है. इसलिए ऐसे हालात में  प्रखंड तथा समुदाय स्तर पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी ब्लॉक हेल्थ मैनेजर होने के नाते अधिक बढ़ जाती है.

 वह बताते हैं वह प्रतिदिन अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को हाथ धोने, भीड़-भाड़ में जाने से बचने एवं सामजिक दूरी जैसे उपाय अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करते है. साथ ही वह टीकाकरण, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पुनः नियमित करने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. 

संक्रमण से बचाव को कर रहें जागरूक-कोरोना संक्रमण के बीच कई अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. इस दिशा में  महबूब आलम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी  टीकाकरण सत्रों एवं फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना संक्रमण से सतर्क रह सेवा प्रदायगी पर जागरूक कर रहे हैं. 

लोगों को हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में नियमपूर्वक बताने के अलावा क्षेत्र के सभी  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को को परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में परामर्श देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं.

पीएचसी मे आने वाले लोगों पर है पैनी नजर-मोहम्मद महबूब आलम अपने पीएचसी में सभी कार्यों का रिकॉर्ड रखते हैं और  इसकी पूरी जानकारी वे जिले के स्वास्थ्य अधिकारीयों को मुहैय्या कराते हैं. साथ ही कोरोना मरीज लोगों की जांच में भी अपना सहयोग करते हैं.

अन्य ब्लॉक हेल्थ मैनेजर के लिए हैं रोल मॉडल -सिमरी बख्तियारपूर प्रखंड के प्राथमिक  स्वास्थ्य  केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया मोहम्मद महबूब आलम  जिले अन्य ब्लॉक हेल्थ मैनेजर के लिए एक रोल मॉडल हैं. 

कई ब्लॉक हेल्थ मैनेजर उनकी कार्यशैली का अनुसरण करते हैं और और उनके कार्य करने के तरीके से सभी प्रेरित भी होते हैं. उन्होंने बताया महबूब आलम का कार्य सराहनीय है. इस महामारी के समय में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं एवं संक्रमण से समुदाय को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं.