2020/07/19

समस्तीपुर में खतरा-नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, रोसड़ा में बूढ़ी गंडक लाल निशान से हुआ पार

BIHAR-SAMASTIPUR- पड़ोसी देश NEPAL से पानी छोड़े जाने एवं तराई क्षेत्रों में हुई लगातार भारी बारिश के बाद समस्तीपुर जिले में भी नदियों का जलस्तर बढने लगा है। 

शहर के बूढ़ी गंडक में भी पानी तेजी से बढ रहा है। वहीं बागमती एवं करेह के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से निचले क्षेत्रों में पानी फैलने लगा है। 

नदी का जलस्तर निर्धारित 42.63 मीटर से ऊपर चला गया। सुबह से लगातार नदी के जलस्तर में डेढ़ सेमी.प्रति घंटा के रफ्तार से वृद्धि जारी थी।

 जलस्तर के खतरे निशान से पार होने के बाद बांध के अंदर रह रहे लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है। उन्हें अब बाढ़ की चिंता सताने लगी है।