Rjd, jdu से लेकर bjp सभी पार्टियां poster के जरिए निशाना साधती रही है। कोरोना काल में चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति के बीच nitish की पार्टी jdu की ओर एक से एक poster जारी हुआ है, जिसमें नारा दिया गया है कि 'हां मैं nitish kumar हूं।'
Jdu ने जो poster जारी किया है, उस poster में लिखा है, 'विकास पथ पर चल पड़ा bihar, मैं उसकी ही कतार हूं, bihar के विकास में मैं छोटा सा भागीदार हूं, हां मैं nitish kumar हूं।' इस poster में कैप्शन के साथ bihar cm और jdu सुप्रीमो nitish kumar की photo है।
Bihar में विपक्ष कोरोना काल में चुनाव टालने के मूड में है। tejasvi yadav भी स्पष्ट कह चुके हैं कि कोरोना काल में चुनाव नहीं होना चाहिए