बिहार में अब तक बिजली गिरने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के नौ जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात से रविवार को 18 लोगों की मौत हो गई।
गया में 5, पूर्णिया में 4, बेगूसराय और जमुई में 2-2, पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख की सहायता का आदेश दिया है।
बारिश के इस मौसम में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, अररिया, कटिहार, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधेपुरा, मधुबनी, समस्तीपुर और सुपौल में अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है