2020/07/20

समस्तीपुर जिले में हाट- बाजारों में उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

BIHAR-SAMASTIPUR जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के हाट- बाजारों में लोगों के द्वारा कोविड-19 के सभी नियमों को ताक पर रखते हुए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

लोग मटरगस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक बाइक पर तीन- तीन लोग घूमते नजर आ रहे हैं। लेकिन पदाधिकारी और प्रशासन मौन है। दिन व दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

फिर भी लॉकडाउन का कोई असर ही नहीं देखा जा रहा है। चौक- चौराहे पर प्रतिबंधित दुकानें भी खुले रहे हैं। हाट- बाजार में न ही क्रेता मास्क पहनते हैं और ना ही विक्रेता। इस तरह की स्थिति में कैसे कोरोना पर विजय प्राप्त होगा।

बुजुर्गों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में करोना और भयावह रूप धारण कर लेगा। यदि इस पर पदाधिकारी और प्रशासन पहल नहीं करे तो।

समस्तीपुर से संवादाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट