2020/07/20

समस्तीपुर-घर से निकलने समय एसएमएस याद रखें- टी.बी. सिंह

BIHAR-SAMASTIPUR- विभूतिपुर प्रखंड के यूथ मोटिवेटर सह मैथ जंक्शन के संचालक टीबी सिंह ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि घर से निकलते समय एसएमएस याद रखे यानी एसएमएस का मतलब सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जब भी किसी आवश्यक काम से निकलें तो सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। 

ये कोरोना काल मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरनाक है, इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए एक ओर सभी देशों के बड़े बड़े वैज्ञानिकों, अनुसंधान केंद्रों ने वैक्सीन की खोज करने के लिए अपनी एड़ी चोटी एक कर दी है तो दूसरे ओर बिहार के ग्रामीण इलाकों में सुदूर देहात में लोगों में इसके प्रति जागरूकता की कमी है।

आज लोग बगैर मास्क और सैनिटाइजर के मार्केट में बेवजह घूम रहे हैं। हॉस्पिटल की स्थिति को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि आने वाले निकट समय में यदि कोई बेहतर व्यवस्था नहीं की गई तो बिहार में कोरोना को सम्भाल पाना मुश्किल हो जाएगा। 

बिहार में जब कोरोना के कम संख्या में मरीज़ था तो लोग भयभीत थे, इससे बचाव के लिए घरों में रहते थे लेकिन जब आज पूरे भारत में कोरोना से प्रभावित की संख्या दस लाख से अधिक हो गया है और तो बिहार के लोगों में इसके प्रति भय समाप्त होते हुए देख सकते हैं।

 खासकर बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में हाट, सब्जी मंडी, और दुकानों में कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है। अधिकांश लोग बैगैर मास्क के देखे जा सकते हैं।

 कोरोना के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पुनः लॉक डाउन करने का निर्णय लिया लेकिन लॉक डाउन पूर्णतः फैल साबित हो रहा है। प्रशासन लॉक डाउन को लागू करवाने में पूर्णतः कमजोर साबित हो रहीं हैं।

समस्तीपुर से संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट