DESK-UP LAKHNAU से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जो पूरे देश भर में लॉक डाउन के बीच SEX RACKET का भंडाफोड़ किया हैं।
POLICE को देखते ही हड़कंप मच गया .UP के MAYAWATI COLONY में लोगों ने SEX RACKET संचालित होने का भंडाफोड़ किया है।
लोगों ने मौके से 2 लड़की आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया।और police के सौंपा हैं.Police ko dekh दो पुरुष और संचालिका मौके से भाग निकले।
वहाँ के लोगों के मुताबिक mayawati colony के एक घर में काफी समय से sex racket चल रहा था। police को कई दिनों पहले सूचना दी गई थी।
इस बीच संचालिका और दोनों customer मौके से भाग निकले। लोगों के मुताबिक पकड़ी गई लड़की ने sex racket संचालन होने की बात कुबूल की है।
SI मड़ियांव VIPIN KUMAR SINGH का कहना है कि आरोपित पक्ष ने भी ब्लैकमेलिंग आदि का आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।