2020/07/14

प्रेमिका के सामने ही प्रेमी ने की युवक की हत्या, फिर उसका मोबाइल लूटकर प्रेमिका को गिफ्ट किया

DESK-अहमदाबाद में शनिवार को हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में तीन लड़कों और दो नाबालिग लड़कियों को अरेस्ट किया गया है। वहीं, हत्या की वजह भी चौंकाने वाली है, क्योंकि आरोपियों ने यह हत्या सिर्फ मोबाइल लूटने के लिए की थी। जांच में सामने आया है कि आरोपियों में से कोई भी पीड़ित युवक को नहीं जानता था। उन्होंने उसे सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि आरोपी लड़कियों में से एक को उसका मोबाइल फोन चाहिए था और उसने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड से मोबाइल की मांग की थी। आरोपियों ने लड़कियों के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया था।


मामला बीते शुक्रवार का है जहां खोखरा गुरुजी पुल पर रात तकरीबन 11 बजे पूर्वी खोखरा के रहने वाले 21 साल के उमंग दारजी की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर 24 घंटों में उन्हें धर दबोचा। इसके बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दारजी को मारने वाले तीन युवकों को उनकी दो नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान कुणाल दलवाड़ी (30), हार्दिक उर्फ चिमन अग्रवाल (22) और श्याम उर्फ लक्की राठौड़ (24) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ शराबबंदी के भी कई मामले दर्ज हैं। वहीं, इनकी साथी दो नाबालिग लड़कियों में से भी एक को पहले नाडियाद पुलिस ने किशोर अपराध कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था।


एसीपी जे-डिवीजन राजपालसिंह राणा ने बताया कि दोनों लड़कियों में से एक ने मोबाइल फोन की इच्छा जताई। जिस पर श्याम, हार्दिक और कुणाल ने पैदल जा रहे उमंग को रोका और मोबाइल छीनने के लिए उसे चाकू मार दिया। चाकू मारने के बाद उसका मोबाइल छीनने के बाद भाग गए। यहां तक की उमंग का आरोपी के साथ कोई लेन-देना भी नहीं था। मृतक के पिताजी को किसी ने बताया कि तीनों आरोपियों के साथ दो लड़कियां भी थीं।


जिस व्यक्ति ने मृतक के पिताजी घटना की जानकारी दी थी। वह आरोपी लड़कियों में से एक को पहचानता था। उस युवक की जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की और इसके बाद फोन लोकेशन से आरोपियों तक पहुंच गई। इसानपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जे एम सोलंकी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल नंबरों को भी ट्रैक किया गया था, जिससे सभी आरोपी पकड़े जा सके।


INPUT-BHASKAR