BIHAR-MUZAFFARPUR से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया गया है। एक महिला से मारपीट कर उसे बिना कपड़ों के गांव में घुमाया गया। ये घटना में उसका video बनाकर सोशल मीडिया में viral भी कर दिया।
Muzaffarpur के अंधराठाढ़ी में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि गांव की ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता lila devi और उसके पति moti mahato ने उसके साथ मारपीट की है, जिसमें कुछ ग्रामीणों ने भी उनका साथ दिया है। महिला ने बताया कि lila devi और उनके पति moti mahato से उसका विवाद हुआ।
विवाद के बाद जब महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो वहां से भी बिना शिकायत दर्ज किए उसे भगा दिया गया।
शिकायत से चिढ़कर lila devi ने मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा कर लिया और सुबह 9 बजे महिला के घर पर हमला कर दिया। lila devi के साथ आए गांव वाले महिला को घर से बाहर घसीटते हुए ले गए और chowk पर ले आए।
बीच chowk पर बुरी तरह मारपीट करने के बाद गांव वालों ने महिला के कपड़े उतारकर उसे पूरे गांव में घुमाया। पीड़िता का आरोप है कि घटना का नेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही थी। पीड़िता ने गांव के 13 लोगों पर आरोप लगाया है। लोगों ने पीड़ित महिला का video बनाकर पूरे गांव में viral कर दिया है।
थानाध्यक्ष AMRIT LAL WARMAN ने बताया कि पीड़ित गांव के MANOHAR JHA के साथ मिलकर गांव के लोगों पर दबाव बनाने के लिए आवेदन देती रहती है। जबकि MANOHAR JHA ही उसके पति की हत्या का आरोपी है। फिर भी पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
Input-bhaskar