2020/07/13

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ने किया क्षेत्र दौरा

BIHAR-SAMASTIPUR-CPI अंचल परिषद विभूतिपुर के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार प्रोफ़ेसर अरुण कुमार के साथ राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्य नीलय कुमार एवं सीपीआई राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड गजेंद्र प्रसाद चौधरी, सीपीआई अंचल सचिव विनोद कुमार विनय, सहायक अंचल सचिव परमानंद मिश्र एवं अंचल परिषद सदस्य सह नरहन शाखा के शाखा सचिव संजीव कुमार के साथ प्रोफ़ेसर अरुण कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय खम्हार, ईश्वरी उच्च विद्यालय टभका, राजकीय उच्च विद्यालय राघोपुर, उच्च विद्यालय नरहन, उच्च विद्यालय सिरसी, जनता कॉलेज सिंघिया बालिका उच्च विद्यालय सिंधियाघाट, रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंधियाघाट, कल्याणपुर कॉलेज, उच्च विद्यालय समर्था, उच्च विद्यालय मिश्रौलिया का सघन दौरा किया।  साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य निलय कुमार के द्वारा शिक्षकों से अपील किया गया कि वह इस बार विधान परिषद के लिए प्रोफेसर अरुण कुमार को अपना समर्थन देकर शिक्षकों की आवाज को विधान परिषद में पहुंचाने का काम करें। सभी जगह शिक्षकों ने प्रोफ़ेसर अरुण कुमार की प्रशंसा करते हुए आगामी चुनाव में अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया और विभूतिपुर से उन्हें निश्चिंत रहने का भरोसा दिलाते हुए विदा करने का काम किया।

REPORT-SANJAY KUMAR SINGH