2020/07/13

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली शादीशुदा दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

DESK- उत्तराखंड - काशीपुर के युवक से शादी करने के नाम पर साठ हजार की ठगी करने वाली दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश भी कर रही है।

बांसखेड़ा काशीपुर निवासी मनोज कुमार ने सौंपी तहरीर में कहा था कि एक महिला लक्ष्मी के जरिये रुद्रपुर में एक युवती से मुलाकात हुई। लक्ष्मी ने मनोज से कहा था कि वह युवती को ले जाये और काशीपुर में शादी कर ले।

युवती को ले जाने के लिये एक जुलाई को रुद्रपुर बुलवाया था। गांधी पार्क में दुल्हन बनी सरिता उर्फ पूजा के साथ लक्ष्मी पहुंची और मनोज से साठ हजार रुपये ले लिये।

इसके बाद लक्ष्मी और उसके साथ आयी जयवंती सरिता को कपड़े दिलाने के बहाने ले जाने लगीं। इसी बीच एक युवक सरिता को बाइक पर बिठाकर फरार हो गया।

इसके बाद लक्ष्मी और जयवंती भी युवती के फरार होने की बात कहकर चले गये। उन्होंने मनोज को रकम भी नहीं लौटायी। बाद में ठगी का अहसास होने पर मनोज ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में सरिता, लक्ष्मी और जयवंती पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। 

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सरिता उर्फ पूजा इंदिरा चौक के पास खड़ी है। पुलिस ने उसे  गिरफ्तार कर लिया। उधर  कोतवाल कैलाश चंद्र भटट ने बताया पूजा का आठ साल पहले विवाह हो चुका है और उसका एक बच्चा भी है। शादी के बाद पति ने उसे छोड़ दिया था। बाकी आरोपियों की तालाश जारी है।