DESK-चंडीगढ़- शिलांग की एक 22 वर्षीय महिला के चेहरे पर प्रेमी ने पहले सैनिटाइज़र फेंका और फिर लाइटर की मदद से उसमें आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, लड़की ने अपने प्रेमी को 2000 रुपये उधार देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसे गुस्सा आया और उसने यह कदम उठाया. लड़की को 20 प्रतिशत जलने के साथ स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.लड़की ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की 2019 में चंडीगढ़ आई थी और आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी.