2020/07/18

समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार युवक की मौत सड़क को किया जाम

BIHAR-SAMASTIPUR-ANGARGHAT थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में FRIDAY को स्थानीय युवक VINIT KUMAR PASWAN की ROAD ACCIDENT में DETH हो गई। घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।

ANGARGHAT थाना के SI  HANSRAJ RAM  तथा SI SK चौबे के अलावा विभूतिपुर POLICE ने लोगों को समझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह करीब 8 से 9 बजे तक SAMASTIPUR-ROSERA पथ को पूरी तरह जाम रखा। 

बताया गया है कि डिहुली निवासी चंदेश्वर PASWAN का 22 वर्षीय पुत्र VINIT बगल के गांव विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव में उसकी BIKE की टक्कर trackter से हो गई थी। जिससे वह जख्मी हो गया था। 

जख्मी हालत में उसे स्वजन Patna  इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने विभूतिपुर police को सूचना देकर पोस्टमोर्टम एवं सरकारी मुआवजा की मांग की। 

परंतु विभूतिपुर police लोगों की मांग को अनसुनी कर दी थी। जिससे स्वजन एवं ग्रामीण आक्रोशित होकर road जाम कर दी।