2020/07/18

SAMASTIPUR-ससुराल वालों ने विवाहिता की गोद से छीन कर ढाई माह के दूधमुंहे बच्चे को पटककर मार डाला

BIHAR-समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव मे पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार दोपहर ससुराल वालों ने विवाहिता की गोद से छीन कर ढाई माह के दूधमुंहे बच्चे को पटककर मार डाला।

 ससुरालवाले इतने पर ही नहीं माने टेंगारी से वारकर विवाहिता को जख्मी कर दिया। 

घटना के बाद ग्रामीणाों ने सभी आरोपी को घर में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं जख्मी विवाहिता को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र सिंघिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। 

घायल कमलेश महतो की पत्नी नेहा कुमारी ने बताया कि पति के अलावा सास, ससुर, ननद और देवर ने उसे घर से भगाने का प्रयास किया। घर छोड़ जाने से इंकार करने पर सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। 

इस दौरान उसकी गोद से ढाई माह के बेटे रितिक राय को छीनकर जमीन पर पटक दिया। उसके बाद वह बच्चे को उठाने गयी तो टेंगारी से सिर पर कई बार वार किया जिससे वह बेहोश हो गयी। 

इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पति, सास, ससुर, ननद समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

पीड़ित विवाहिता ने अभी किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि पति पत्नी एक दूसरे को बराबर शक की निगाह से देखते थे।

 जिसको लेकर घर में बराबर विवाद होता रहता था। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द ही घटना के सही कारण का भी खुलासा हो जाएगा।