2020/07/17

BIHAR-छापेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई, दारोगा समेत पांच जवान जख्मी

BIHAR-GOPALGANJ-छापेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक दारोगा समेत पांच पुलिस के जवान जख्मी हो गए। हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
घायल जवान खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक चालक बिना इंडिकेटर के गाड़ी को पीछे कर रहा था। इसी दौरान ट्रक से पुलिस वाहन टकरा गई। घायलों में दो महिला कॉन्स्टेबल भी हैं। 

गुरुवार की रात कटेया थाना के दारोगा प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ बोलेरो से गश्त और छापेमारी करने के लिए निकले थे। पुलिस बल में तीन महिला कॉस्टेबल भी शामिल थीं। 

कटेया-भोरे पथ पर गश्त करती हुई पुलिस धनौती गांव के समीप पहुंची थी तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक का चालक बैक करने लगा। 

इसी दौरान पुलिस वाहन ट्रक से टकरा गई। टकराने पर पुलिस वाहन ट्रक में फंस गया। पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।