संदेह के आधार पर गांव के ही तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। गांव के पोखर के पास शुक्रवार सुबह वार्ड सदस्य का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।
पचटकी जदू पंचायत के वार्ड संख्या-3 के वार्ड सदस्य व पचटकीराम गांव निवासी मनोज की हत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग सका है।
बॉर्डर क्षेत्र में हुई हत्या को लेकर पुलिस के साथ एसएसबी भी पहुंची। स्नीफर डॉग की मदद से कातिलों का सुराग ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है।