2020/07/17

ट्रेन में 20 लाख के नोटों के साथ युवक को पकड़ा, दिल्ली से बेंगलूर ले जा रहा था

DESK-भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, वही इस बीच आपराधिक गतिविधियों के मामले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है अब ताजा प्रदेश की राजधानी से नकली नोट आया सामने आया है।

झांसी से भोपाल आ रही राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर-02692 के एसी कोच में एक युवक 20 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया। बिना टिकट एसी कोच में यात्रा करने पर आरपीएफ भोपाल ने उसकी तलाशी ली थी। आरोपी ने नोटों को खाना पैक किए जाने वाले एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रखा था। 

दो-दो हजार के नोटों को छिपाने के लिए कैमिकल लगाया गया था। इससे वह जले हुए लग रहे थे। केरल का रहने वाला आरोपी हिंदी नहीं आने का बहाना बनाकर पूछताछ के दौरान चुपचाप बैठा रहा। उसके पास से आधार और एटीएम कार्ड भी पुलिस ने जब्त किए हैं। वह दिल्ली से बेंगलूर यह नोट ले जा रहा था।

भोपाल आरपीएफ के टीआई निहाल सिंह ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर-02692 सुबह करीब सवा चार बजे भोपाल पहुंची। इसमें आरपीएफ भोपाल के हवलदार रामलाल एक युवक को नोटों के साथ पकड़कर लगाए थे। उन्होंने बताया कि एसी कोच में रेलवे स्टॉप के साथ चेकिंग कर रहे थे। 

रामलाल ने बताया कि कार्ड के आधार पर उसकी पहचान केरल के रहने वाले के रूप में हुई है। वह पूछताछ करने पर कुछ भी नहीं बोला। ऐसे कर रहा था, जैसे उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। उसने इतना बताया कि वह दिल्ली से बेंगलूर जा रहा था। आगे की पूछताछ जीआरपी भोपाल कर रही है।

इस दौरान एक युवक बिना टिकट के मिला। वह टिकट बनवाने में आनाकानी करने लगा। उसकी तलाशी लेने पर बैग में खाना पैक किए जाने वाला एल्युमिनियम फॉयल मिला। खोलने पर उसमें नोट निकले। यह कुछ जले हुए से नजर आ रहे थे।

 यह सभी 2-2 हजार रुपए के नोट थे। यह 20 लाख रुपए हैं। इसके साथ ही उसके पास आधार कार्ड और एटीएम कार्ड भी मिले। इसमें उसका नाम 28 साल के अब्दुल महरूप लिखा हुआ था। आरपीएफ ने आरोपी को नोटों के साथ जीआरपी भोपाल के हवाले कर दिया है।