2020/07/10

बिहार से बड़ी खबर अपराधियों ने BJP नेता को मारी गोली जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गया में शुक्रवार को बड़ी वारदात हुई। वहां दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गया जिला में वजीरगंज थाना क्षेत्र में मंझौली गांव के पास हुई इस वारदात को लेकर एसएसपी राजीव मिश्र ने कहा कि इसके पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

बाइक से भागने में सफल रहे। घटना के कारण इलाके में आक्रोश व दहशत का माहौल है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। स्‍थानीय लोग इसे गिरती कानून-व्‍यवस्‍था (law and Order) से जोड़कर भी देख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी अपने घर सकरदास नवादा से बाइक पर गया जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक पर दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे। अपराधियों ने उन्हें रोका। किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। एक ने पिस्टल (Pistol) निकालकर उनकी बांह में गोली मार दी। वे बाइक छोड़कर खेत की ओर भागने लगे। तभी दूसरे ने सीने में गोली दाग दी। उनकी दिन-दहाड़े हत्‍या (Day Light Murder) कर दी गई।