BIHAR-MUZAFFARPUR-गायघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर गांव में शुक्रवार की अलसुबह आम की रखवाली कर रहे बगीचा मालिक झोंटी राय की तेज हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजा दिया। मृतक के स्वजनों ने बताया कि एक दिन पहले चोरी से आम तोडऩे को लेकर मृतक व आरोपितों के बीच विवाद हुआ था जिसमें आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार की अलसुबह तीन बजे तेज हथियार से उनकी हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र हुकुमदेव राय ने थाने में लिखित शिकायत की है जिसमें केदार सहनी, अखिलेश सहनी, मोहन सहनी, भीमा महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया मुख्य अभियुक्त केदार सहनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं, शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। इधर, मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है।