2020/07/10

समस्तीपुर में युवक पर जानलेवा हमला में ईलाज के दौरान हुई मौत


BIHAR-SAMASTIPUR-जिले रोसड़ा अनुमंडल हथौड़ी थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में बीते 27 जून को कच्ची सड़क पर रिबिश गिराने गए अजय कुमार चौधरी के पुत्र सूरज कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे  ।वहीं जख्मी युवक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था आज सुबह उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की  गई थी । मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Report-paltan sahni