2020/07/10

बिहार से बड़ी खबर ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत

बिहार के तीन जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें अररिया में एक बच्ची समेत पांच लोगों की जान गई है। किशनगंज में एक बच्चा समेत तीन और कटिहार में दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है और मृतक के परिजनों के चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सभी लोग सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें। बारिश या खराब मौसम के दौरान घरों में रहें।मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों में रेड और 32 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया है। पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया में रेड अलर्ट है। इन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।