2020/07/09

BIHAR में अपराधियों ने किराना कारोबारी को मारी गोली हुई मौत

BIHAR-छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना baniyapur थाना क्षेत्र के पुछरी market की है। सूचना मिलते ही baniyapur  थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन जुट गई।मृतक की पहचान parbhunath sah के बेटे shivnath gupta (40) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किराना कारोबारी बुधवार देर रात दुकान बंद कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए। किसी बात को लेकर उन लोगों के बीच bahas हो गई।उसके बाद गोली मार दी।करोबारी को सदर hospital में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे patna रेफर कर दिया। patna लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले। फिलहाल police मामले की जांच में जुटी हुई हैं।police ने बताया घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।