2020/07/09

BIHAR-तेजस्वी ने बेड पर रखे शव का वीडियो किया पोस्ट, लगाया डॉक्टर के न रहने का आरोप

BIHAR-राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो अस्पताल का है जिसके बेड पर मृत मरीज का शव रखा है। उसके बगल के बेड पर दूसरे मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार की भयावह स्थिति देखिए। कोरोना वार्ड में 2 दिन से मृत मरीजों के शव रखे हैं। स्वस्थ मरीज बगल वाले बेड पर लेटे हैं। कोई डॉक्टर, नर्स और कर्मी नहीं है। परिजन देखभाल कर रहे हैं।
कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद शव हटाने में देरी से मरीजों में आक्रोश हैं।