Bihar के gaya जिले में शेरघाटी में एक्सिस bank के atm से नोट निकालने में असफल हुए बदमाशों ने उसमें आग लगा दी। आग लगाने के बाद बदमाशों ने atm को तोड़कर ढ़ाई लाख रुपये निकाल लिये। वहीं atm में आग लगने से 45 हजार रुपये जलकर राख हो गए। ये घटना शेरघाटी की है। Car पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। bank staff को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने police को खबर दी। वहीं बदमाशों को police के आने की भनक मिलते ही वो फरार हो गएं। मौके पर पहुंचे police की team ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।