2020/07/09

BIHAR-शातिर और धोखेबाज भाई ने पत्नी के रहते बहन से संबंध बनाया और फिर शादी का झांसा देकर उसे बेचा


BIHAR-शादीशुदा और धोखेबाज भाई ने अपनी चचेरी बहन को शादी का झांसा दिया और उससे संबंध बनाता रहा। फिर शादी के बहाने गांव से उसे kishanganj ले गया और एक-दो दिन वहां रखने के बाद उसे चंडीगढ़ ले गया और वहां बेचकर घर वापस आ गया। घटना kishanganj जिला में  kchadhaman खंड के पीपल टोला की है जहां ग्रामीणों ने अपनी ही sister को चंडीगढ़ में बेचने के आरोपित को पकड़ कर police के हवाले कर दिया। बुधवार को police ने उसे जेल भेज दिया है।

पीडि़त परिवार ने युवती को वापस लाने के लिए subhan पर दबाव बनाया और इसकी जानकारी विधायक mujahid alam समेत मुखिया व अन्य जनप्रपिधिनियों को भी दी। इस बीच tuesday को अचानक आरोपित पर युवती के घरवालों की नजर पड़ी। उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ कर कोचाधामन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष ranjan kumar ने बताया कि पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती चंडीगढ़ में कहां है, इस बाबत आरोपित सही जानकारी नहीं दे रहा। जिस mobile no से स्वजनों से युवती की बात हुई थी, उसे सर्विलांस पर लेकर तहकीकात की जा रही है। युवती को जल्द ही वापस लाया जाएगा। 

ग्रामीणों के मुताबिक चार माह पहले pipal tola के calosoni निवासी subhan alam ने शादी का झांसा देकर अपनी ही चचेरी sister को अपने साथ ले गया था। पीडि़ता उसकी दूर के रिश्ते में बहन लगती है। subhan पहले से शादीशुदा है। लेकिन, वह बहन से भी चोरी-छिपे शारीरिक संबंध बनाता रहा था।

शादी का झांसा देकर लड़की को भगा ले गया और फिर पहले उसने एक-दो दिन उस kishanganj के खगड़ा में रखा। फिर deramari निवासी एक सहयोगी के हवाले कर दिया। उसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाकर sold kar दिया। कुछ दिनों बाद जब पीडि़ता ने स्वजनों को फोन पर आपबीती सुनाई तो हकीकत की जानकारी हुई.

Input-jagran