2020/07/08

BIHAR-आर्थिक तंगी से परेशान पति, पत्नी और बेटी ने जहर खाकर दी जान जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-VAISHALI जिले में घरेलू कलह के कारण पति-पत्नी और विवाहित पुत्री ने जहर खाकर जान दे दी। महुआ थाना के मंगुराही गांव की यह घटना है। JANKARI KE ANUSAR CHANDNESHWAR ROY  ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ सल्फास की गोली खाकर जान दे दी।YE घटना TUESDAY की देर रात की है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान पति पत्नी और पुत्री डिप्रेशन में चल रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची POLICE ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पति, पत्नी और पुत्री गरीबी के कारण काफी परेशान रहते थे। यह भी बताया गया है कि बेटी के शादी के बाद से माता-पिता काफी दुखी रहते थे क्योंकि दामाद के मंदबुद्धि होने कारण पुत्री मायके में रहती थी, जिससे तीनों डिप्रेशन में थे।