2020/07/08

होटल के कमरे में पकड़ी गई कॉलगर्ल, 5 हजार रुपये लेकर कस्टमर के पास आई थी

इंदौर. तीन दिन पहले सराफ police ने sex racket का खुलासा करते हुए एक girl सहित तीन लोगों को पकड़ा था। प्रारंभिक जांच में युवती के पास जो id मिला था उसमें उसे up का निवासी बताया गया था। जांच में id फर्जी निकला और युवती india की नहीं बल्कि किसी अन्य देश की निवासी निकली। युवती किस देश की है फिलहाल police द्वारा इसका पता लगाया जा रहा है।


सराफा ti amrita solanki के अनुसार sex racket में पकड़ी गई युवती के पास जो दस्तावेज मिले थे उसमें उसे up के चोकलिया जिला सिद्धार्थ नगर की रहने वाली बताया गया था। दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी निकले। युवती किसी अन्य देश की रहने वाली है। वह टूटी-फूटी hindi बोलती है लेकिन enlish और एक अन्य भाषा फर्राटे से बोलती है। युवती किस देश की है फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है।


5 हजार रुपए में तय हुआ था सौदा
Sarafa police को संपत हिल्स स्थित rituraj apartment  में रहने वाले goverdhan chandrawat के बारे में पता चला था कि वह sex racket चलाता है। अनलॉक होते ही सिपाही के मार्फत उससे संपर्क किया गया। वह police के जाल में फंस गया। 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। उधर सराफा क्षेत्र के hotel city इन वाले से बात की गई और room book किया गया। पूर्व योजना के तहत monday काे गोवर्धन अपने साथी auto चालक harish की auto से एक girl को लेकर पहुंचा। police ने लड़की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।


कई व्यापारियों के नाम सामने आए
मामले की जांच कर रहे police सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के mobile की जांच के दौरान सराफ सहित शहर के कई बड़े व्यापारियों के नाम सामने आए है। इन लोगों को भी दलालों द्वारा callgirl उपलब्ध कराए जाने की बात भी सामने आ रही है। आराेपियों ने police को बाताया कि वह पिछले कई सालों से इस धंधे में हैं और शहर के कई लोगों को call girl उपलब्ध करवा चुके हैं।