झारखंड-धनबाद-sahibganj जिले के radha nagar थाने में 60 साल का एक बुजुर्ग ने एक महिला का सिर काटा और उसके बाल पकड़कर पहुंच गया। बुजुर्ग की इस हरकत को देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना Tuesday रात की है। बुजुर्ग ने police काे कहा "मैंने अपने बेटे की मौत का बदला ले लिया है।" police ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। radha nagar थाना क्षेत्र की mohanpur panchayat के mehandipur गांव मेंस्वाधीन टुडू (25)की दो दिन पूर्व बीमारी से माैत हो गई थी।गांव में यह अफवाह फैल गई कि गांव की 60 वर्षीय महिला matlu चाैड़े ने जादू-टोना करस्वाधीन को मौत की नींद सुला दिया।आरोपी का गांव।इसके बाद युवक के पिता sakal टुडू ने बेटे की माैत का बदला लेने की ठान ली। बेटे का अंतिम संस्कार करने के बजाय बदला लेने का विचार किया। tuesday की रात उसने मतलू की गर्दन काट कर हत्या कर दी। इसके बाद रात करीब 11 बजे हाथ में महिला का सिर लेकर radhanagar थाना पहुंच गया। sp anuranjan किस्पोट्टा ने कहा कि महिला का कटा सिर लेकर आरोपी ने थाना में आकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के बेटे व महिला का शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। police की जांच जारी है।
Home
Jharkhand
National News
महिला का सिर काटकर थाना लेकर पहुंचा बुजुर्ग, पुलिस से बोला..मैंने ले लिया बेटे की मौत का बदला