2020/07/08

विकास दुबे पर अब 5 लाख का इनाम घोषित, अभी तक था ढाई लाख रुपये

Kanpur कांड के मुख्‍य आरोपी vikash dube पर इनाम की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर पांच lakh रुपए कर दी गई है। मुख्‍य सचिव गृह avnish kumar अवस्थी ने इसकी घोषणा की। पिछले छह दिन मे उस पर इनाम की राशि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। 

Vikash dube के घर दबिश देने गए dsp सहित आठ पुलिसकर्मियों की murder को छह दिन हो चुके हैं। vikash की तलाश में police की 60 टीमें और stf की छह  टीमें up का कोना-कोना तलाश रही हैं। mp,delhi  सहित अन्‍य राज्‍यों में भी police की घेराबंदी जारी है। इस बीच फरीदाबाद के एक होटल में vikash dube की लोकेशन मिली लेकिन police के पहुंचने से पहले ही vikash वहां से फरार हो गया। इस समय वह up का मोस्‍ट वांटेड अपराधी है। बुधवार को police और stf की संयुक्‍त team ने उसके एक भतीजे और पुलिसकर्मियों पर हमला करने में साथ रहे अंकुर दुबे को हमीरपुर में मार गिराया।