Police का अनुमान है कि युवक कि हत्या कहीं और की गयी है। police ने जिस जगह से शव को उठाया है वहां पर मारपीट या मौत से पहले विरोध के कोई चिह्न नहीं मिले हैं। हत्यारों ने बड़ी चालाकी से जनता बाजार व एकमा थाना के ठीक border पर लश्करीपुर गांव को जोड़ने वाली पुलिया के पास शव को फेंक दिया था। jaynath mahato लोगों के खेत में मजदूरी किया करता था व उसी से अपना परिवार चलाता था। monday को भी उसने धान के बिचड़े उखाड़ने के लिये lalji roy के खेत में मजदूरी की थी।
घर से वह मजदूरी के पैसे मांगने की बात कह निकल गया था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिके र्जनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर वह नहीं मिला। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जयनाथ को मजदूरी के रुपये मांगना दबंगों को नागवार गुजरा व उसकी हत्या कर दी गयी।