SOSHAL MIDIYA पर मैंने एक POST दिखा जिसमें VIKASH DUBE को एक जाति विशेष का हीरो बना कर दिखाया गया, ऐसे लोगों पर मुझे गुस्सा आता है। VIKASH DUBE ने कई ऐसे लोगों की MURDER की जो कि उसी की जाति के थे। DGP ने आगे कहा कि यदि VIKASH DUBE BIHAR की सीमा में घुस आया तब उसे अच्छी तरह पता चलेगा कि BIHAR POLICE और यहां की STF क्या होती है।
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर vikash dube year 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री santosh sukhla हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा, वर्ष 2000 में kanpur के शिवली थानाक्षेत्र स्थित tarachand inter colage के सहायक प्रबंधक sindheshwar pandey की murder में भी vikash dube का नाम आया था। इसके अलावा kanpur के shivli थानाक्षेत्र में ही वर्ष 2000 में rambabu yadav की murder के मामले में vikash dube की जेल के भीतर रहकर साजिश रचने का आरोप है। वर्ष 2004 में केबिल busness व्यवसायी dinesh dube की murder ke मामले में भी विकास आरोपी है। विकास दुबे के ऊपर 60 से से ज्यादा मामले दर्ज हैं जो डीटू गैंग के सरगना मोनू पहाड़ी से भी ज्यादा हैं।
KANPUR में THURSDAY देर रात घर दबिश देने गई POLICE TEAM पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर CO समेत 8 पुलिसकर्मियों की MURDER करने का मुख्य आरोपी है कुख्यात हिस्ट्रीशीटर VIKASH DUBE।