2020/07/08

बड़ी खबर-बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिन-दहाड़े अपराधियों ने 4 लाख 60 हजार रुपये लूट जांच में जुटी पुलिस

BIHAR- BUXER जिले के मुफ्फसिल थाने के अंतर्गत स्थित BANK OF INDIA की महदह BRANCH से मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने करीब 4 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। यह BRANCH शहर से महज 8 KM की दूरी पर स्थित है। BIKE पर सवार सात-आठ की संख्या में शामिल अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। BANK के कर्मी कार्य कर रहे थे कि अचानक हथियारों से लैश अपराधी BANK में घुसकर सभी कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिए और BANK से 4 LAKH 60000 रुपए लेकर आसानी से फरार हो गए। 


Ghatna ki सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मुफ्फसिल थाने की POLICE व SP UPENDRANATH VERMA  ने घटनास्थल पर पहुंच कर BANK कर्मियों व अन्य से पूछताछ की। पूछताछ के बाद sp ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाकर शहर की घेराबंदी कर लूट के रुपए की बरामदगी व कांड में शामिल लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।