2020/07/08

BIHAR में आज से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट रहें डीएम -CM

BIHAR में बुधवार से लेकर 12 जुलाई तक बागमती बेसिन के 14 जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए BIHAR CM NITISH ने आपदा प्रबंधन विभाग को HIGH ALERT पर रहने का आदेश दिया है। मंगलवार को CM ने मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी की समीक्षा की। भारी बारिश से पूर्वी चम्पारण, SHIVHAR, SITAMARHI, MUZAFFARPUR, SAMASTIPUR, MADHUBANI, DARBHANGA, BEGUSARAI, खगड़िया, SUPAUL, SAHARSA, MADHEPURA, BHAGALPUR और BANKA में बाढ़ की आशंका जताई गई है।

BIHAR CM ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को संबंधित जिलों के DM के संपर्क में रहने और सभी डीएम को सजग रखने का आदेश दिया। जल संसाधन विभाग के सभी इंजीनियरों को संवेदनशील स्थानों पर रहने को कहा, जिससे समय रहते तटबंधों को सुरक्षित रखा जा सके।