2020/07/08

BIHAR में ठनका गिरने से 20 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक, मुआवजे का निर्देश

BIHAR- TUESDAY को आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में KOSHI और पूर्वी BIHAR  के कई जिलों के लोग भी शामिल हैं। 8 लोग झुलस भी गए। SAHARSA और MADHEPYRA के दो-दो जबकि  BHAGALPUR,JAMUI,MUNGER, और BANKA के एक YUWAK की जान चली गई।BEGUSARAI जिले में भी वज्रपात से मां-बेटी समेत 7 लोगों की मौत हो गई। BIHAR CM NITISH KUMAR ने TUESDAY को वज्रपात से 7 लोगों की हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही CM ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। वज्रपात से BEGUSARAI में तीन तथा BHAGALPUR, MUNGER,  KAIMUR और JAMUI में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। CM ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।