BIHAR-MADHUBANI --लॉक डाउन/अनलॉकडाउन-2 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने, कोविड-19 के प्रबंधन हेतु निर्गत राष्ट्रीय दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा शॉपिंग मॉल/ दुकानों /सार्वजनिक वाहनों, वाहनों में परिचालन कर्मियों ,ग्राहकों सवारियों के द्वारा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ०नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश के आलोक में आज जिला के सभी अनुमंडलों एवम् प्रखंडों में सघन जांच अभियान किया गया ।सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर जिला स्तरीय प्रतिनियुक्ति टीमों द्वारा सख्ती के साथ जांच अभियान चलाया गया।जिला के पांचों अनुमंडल एवम् प्रखंडों के 546 लोगो को बिना मास्क पहने पकड़ा गया जिनसे कूल मिलाकर 27300रुपया की वसूली की गई।मालूम हो कि मास्क पहनने को लेकर मास्क पहनो अभियान को अमलीजामा पहनाने के मद्देनजर जांच टीमों द्वारा यह कवायद आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले वासियों से अपील भी की है कि सभी लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना अपने व्यवहार में शामिल करें। मास्क का हमेशा उपयोग करें ।दूरी बना कर रहे ।भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी संकट की इस घड़ी में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने से ही हम कोरोना के विरुद्ध जंग जीत सकते हैं।