BIHAR नदियों का बढ़ना जारी है। बागमती समेत 9 बड़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है। बागमती का पानी Sitamadhi में खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर है। यह Muzaffarpur में एक मीटर ऊपर है।उधर, कोसी नदी नेपाल के अलावा Saharsa, खगड़िया, भागलपुर में, जबकि गंडक गोपालगंज में लगातार खतरे के निशान के ऊपर है। कमला बलान मधुबनी में, अधवारा सीतामढ़ी में, खिरोई दरभंगा में, घाघरा सीवान में, महानंदा किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में, परमान नदी अररिया में लगातार लाल निशान से ऊपर बह रही है। हालांकि, कोसी और गंडक बराज पर पानी की मात्रा में तो कमी आई है, लेकिन उसके ऊपर दबाव बना हुआ है।