DESK-UP-GAJIPUR में बिरनो थाना के WAJIDPUR गांव में शादी से इनकार के बाद प्रेमी के घर प्रेमिका धमक पड़ी। काफी हंगामे के बाद उसने प्रेमी के घर पर ही अनशन शुरू कर दिया है। उसका कहना है कि साथ पढ़ने लिखने के बाद शादी के सपने दिखाए। TEACHER के पद पर JOB लग गई तो दूसरी लड़की से शादी तय कर ली। प्रेमिका ने महिला थाने और बिरनो थाने में तहरीर भी दी है।
Saidpur थाना के तरांव निवासी युवती का बिरनो निवासी युवक से BTC के दौरान प्रेम संबंध हो गया था। युवक की YEAR 2018 के सहायक TEACHER की नियुक्ति में JOB लग गयी। इसके बाद वह प्रेमिका से धीरे-धीरे कन्नी काटने लगा। उसकी तैनाती BALRAMPUR में हुई तो दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं।
इसी बीच युवक की कहीं शादी तय होने की जानकारी युवती तो लगी तो उसके होश उड़ गए। TUESDAY को उसके घर धमक पड़ी परिजनों और युवक के इनकार के बाद युवती ने उसके ही दरवाजे के बाहर अनशन शुरू कर दिया।