प्रेमिका के चक्कर मे करता था चोरी ।Delhi में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए 12 bike चुराई हैं।3 चोर समेत बाइक को बरामद किया हैं।एक शख्स अपनी प्रेमिका को घुमाने के चक्कर में चोर बन गया और महज 15 दिन के अंदर 12 बाइक चुरा ली.
पूर्वी delhi के पटपड़गंज police station ने ऐसे चोर को पकड़ा है जो अपनी प्रेमिका को चोरी की बाइक से घुमाता था और बाद में उसी bike को आगे बेचकर दूसरी bike चोरी कर के घूमता था.
Bike चोर pradeep अपनी girlfriend को खुश करने के लिए महज 15 दिन के अंदर 12 बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था. चोरी को लेकर यह खुलासा तब हुआ जब hajipur poket में चेकिंग के दौरान पकड़े गए pradeep से गाड़ी के कागजात मांगा गये तो उसने पेपर नही देखा रहा था।
पुलिसकर्मियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां पर आरोपी अपनी प्रमिका को खुश करने के लिए रोज मंडावली, मधु विहार और गाजीपुर इलाके से बाइक चोरी करता था और अपनी प्रेमिका को नई बाइक पर घुमाकर उसे खुश करता था.
बाइक का इस्तेमाल करने के बाद वह उसी बाइक को बेच देता था और उससे मिले पैसे से अपनी प्रमिका को मॉल में शॉपिंग कराता था औरपार्टी भी करता था.