2020/07/22

बड़ी खबर-शिकागो में ताबड़तोड़ फायरिंग,14 लोग की हालत नाजुक

DESK-AMERICA के शिकागो में मंगलवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया.पश्चिम 79 वीं स्ट्रीट के 1000 ब्लॉक में फायरिंग शाम 8 बजे के आसपास की घटना हैं।

कार्यक्रम एक हो रहा था उसी  दौरान हमलावर ने सबपर बंदूक तान दी और अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में कम से कम 14 लोग की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।सभी को HOSPITAL में भर्ती कराया गया हैं।शिकागो POLICE ने एक शख्स को दबोच लिया हैं

POLICE ने कहा कि शिकागो के ग्रेशम में TUESDAY शाम एक अंतिम संस्कार के दौरान गोलीबारी हुई हैं।

एक एसयूवी में से किसी ने ब्लॉक पर अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने वाले लोगों पर गोली चला दी. इसके बाद अंतिम संस्कार में हिस्सा ले रहे लोगों ने भी अंधाधुंध फायरिंग की और एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. शिकागो पुलिस ने फायरिंग के पीछे के मकसद की तलाश शुरू कर दी है.