DESK-MP से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रही हैं।एक EXSIZE सब INSPECTOR को POLICE ने नाबालिग नौकरानी के रेप के आरोप में पकड़ा हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आबकारी के सब इंसपेक्टर पंकज जैन को बर्खास्त कर दिया गया है. पंकज जैन पर उज्जैन में एक नाबालिग लड़की के साथ साल भर रेप करने का आरोप है. इस मामले में पंकज जैन को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.शिवराज सिंह चौहान ने अपनी निर्धारित कैबिनेट बैठक से पहले कहा, 'हमने नाबालिग से रेप के आरोपी एक्साइज सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है और इस मामले में अब कोई विभागीय जांच नहीं होगी.'
पीड़ित नाबालिग ने POLICE से अपने RAPE की शिकायत की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए POLICE ने INSPECTOR को दबोच लिया।
नाबालिग से RAPE के आरोपी नीलगंगा थाना POLICE ने HOTEL MADHUBAN से ARREST किया. ABKARI उप निरीक्षक PANKAJ JAIN को उज्जैन POLICE ने ARREST किया हैं।
बताया जा रहा हैं कि आरोपी HOUSE में काम करने वाली 17 year की नौकरानी को 11 महीने से rape कर रहा था।INSPECTOR द्वारा लड़की का अश्लील VIDEO भी बनाए गए हैं.
पीड़िता ने MONDAY को CSP DR.RAJNEESH KASHYAP
के पास शिकायत की थी कि PANKAJ JAIN उसके साथ 10-11 महीनों से RAPE कर रहा है, कई बार उसने HOUSE पर और HOTEL में संबंध बनाए हैं.
इसके अलावा किशोरी के अश्लील VIDEO भी पंकज जैन ने बना रखे थे. PANKAJ JAIN अश्लील VIDEO भेज कर किशोरी के साथ उसी तरह संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. परेशान होकर किशोरी ने CSP से मामले की शिकायत की थी.
किशोरी ने यह भी बताया था कि TUESDAYको PANKAJ ने उसे HOTEL मधुबन में बुलाया है. PANKAJ को आते ही police दबोच लिया ।
Police ने आरोपी पर act 376 और पॉक्सो act में मामला दर्ज किया है.
जैन की hotel में entry भी दर्ज नहीं थी. इस पर police ने hotel के manneger और staff को भी हिरासत में लिया है. इसके अलावा डीवीआर और रजिस्टर भी जब्त किए गए हैं.