2020/07/22

बिहार में समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोना संक्रमण से मौत, एम्स पटना में इलाज के दौरान गई जान

बिहार-Samastipur के सिविल सर्जन Dr Rati Raman Jha की कोरोना से मौत हो गई। वह जिले के प्रख्यात सर्जन भी थे। विदित हो कि civil surgeon की कोरोना रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पूरे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मच गई थी। 

सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। उन्हें AIIMS Patna में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी आया था। लेकिन पिछले दो दिनों से उनकी स्थिति बिगड़ रही थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। 

दूसरे तरफ समस्तीपुर जिला में सरायरंजन के विधायक रामाश्रय इस्सर उर्फ संत बाबा के पोते नयन कुमार इस्सर उर्फ मनीष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह सरायरंजन के गुढ़मा गांव का रहने वाला था। चार दिन पूर्व युवक बुखार से पीड़ित हुआ था। इसके बाद स्थानीय स्तर पर उसका इलाज शुरू हुआ। स्थिति बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया।