BIHAR-BHOJPUR जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनियां एनएच-30 पर कौरा गांव के समीप शनिवार की देर रात यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि, आधा दर्जन घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एक निजी बस रोज की तरह रोहतास के सासाराम से यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी। इसी दौरान आरा-मोहनियां हाईवे पर कौंरा लाइन होटल के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
जगदीशपुर के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था। यात्रियों से भरी बस ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।हादसे में मरा व्यक्ति बस का ही स्टाफ बताया जा रहा है। मृतक के स्वजनों का इंतजार किया जा रहा है।