2020/07/12

BIHAR-आइसोलेशन सेंटर में मरीज का शराब पीने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिया जांच का आदेश

BIHAR-GOPALGANJ-झझवा आइसोलेशन सेंटर में मरीज का शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक बैग से शराब की बोतल निकलकर शराब पी रहा है।इस वीडियो को सामने आते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जांच के आदेश दे दिए है।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1281979040820166661?s=19

 शनिवार को इसकी जांच करने बीडीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे।जहां मरीज से पूछताछ कर इसकी रिपोर्ट एसपी को भेज दिया है। इस वायरल वीडियो को सामने आने के बाद आइसोलेशन सेंटर की पूरी तरह से पोल खुल गई है।

एसपी ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कोई युवक झझवाआइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए गया था।इसी दौरान उसने एक मरीज को शराब पीते देखा। इसके बाद उसने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


17 सेकेंड के इस वीडियो को अबतक एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और अपना कमेंट किए है। एसपी ने कहा कि वीडियो के जांच का आदेश दे दिया गया है।इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।जिससे मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।